डीमैट अकाउंट (Demat Account ) क्या है और इसे कैसे खोले zerodha या फिर upstox से (Lecture 2)

demat account in hindi

शेयर मार्किट की इस series के लेक्चर  no. 2 (Demat Account) में आपका स्वागत करते है।  पिछले लेक्चर में हमने शेयर मार्किट क्या होता है इसके बारे में जाना था. आज हम ये जानेंगे की Demat account डीमैट अकाउंट क्या होता है तथा शेयर मार्किट में शेयर खरीदने के लिए हमे इसकी कैसे ज़रुरत होती है , साथ ही हम ये भी बताएँगे की Demat account खोलने के लिए भारत में सबसे बढ़िया brokers कौन से है. 

डीमैट अकाउंट को समझने से पहले आपको ये समझना होगा की brokers  क्या होते है, आइये इसको एक उदहारण से समझते है 

Demat account  को समझे आसान भाषा में 

डीमैट अकाउंट को समझने से पहले आपको ये समझना होगा की brokers  क्या होते है, आइये इसको एक उदहारण से समझते है 

जब भी आप कोई प्रॉपर्टी खरीदते है तो उसके लिए आपको एक एजेंट की ज़रुरत होती है जो आपको प्रॉपर्टी दिखाता  है तथा उसका मूल्य और भाव आपको बताता है. इसी तरह Share market  में भी शेयर्स खरीदने के लिए आपको Broker की जरुरत होती है , जो आपके लिए शेयर खरीदता है 

भारत में आप शेयर्स सीधे NSE (national stock exchange) या BSE (Bombay Stock Exchange ) से नहीं खरीद सकते , shares  खरीदने के लिए आपको ब्रोकर की ही मदद लेनी पड़ेगी. 

ऊपर की बातो को पढ़कर कहीं आप ये तो नहीं सोच रहे है की ब्रोकर कोई इन्सान है, ब्रोकर कोई इंसान या आदमी नहीं होता है , ब्रोकिंग सर्विस आपको रेजिस्टर्ड कंपनी प्रोवाइड करवाती है जो आपको शेयर खरीदने या बेचने के लिए एक पोर्टल प्रोवाइड करवाती है।  

जिस भी broking कंपनी  के द्वारा आप अपने आप को पंजीकृत करवाते है वो आपका Demat account खुलवाता है CDSL (central depositary services limited )  या NSDL(National Securities depositary limited ) में , CDSL और NSDL दोनों ही भारत सरकार की कंपनी है जहाँ आपका शेयर का लेनदेन से जुड़ा सारा हिसाब किताब बिलकुल सुरक्षित रहता है। इसी अकाउंट को हम demat account कहते है.

 जी हाँ अब आप जान चुके है की demat account क्या होता है, ये इतना ही आसान है। 

ब्रोकिंग कम्पनीज  Broking companies 

जैसा की हम पहले ही बता चुके है की आपको शेयर खरीदने या बेचने के लिए के लिए ब्रोकर की ज़रुरत पड़ेगी , इसलिए हम आपको भारत के कुछ ऐसे ब्रोकर बताने जा रहे है जो आपको शेयर खरीदने के लिए सबसे बेहतर सर्विस देते है तथा जिनका शेयर खरीदने या बेचने के लिए लिया जाने वाला चार्ज बिलकुल न्यूनतम है।

ब्रोकर्स 2 प्रकार के होते है 

1. फुल सर्विस 

2. डिस्काउंट ब्रोकर 

फुल सर्विस ब्रोकर वे ब्रोकिंग कंपनी होती है जो आपको शेयर में इन्वेस्ट करने के लिए हर सपोर्ट और मदद प्रदान  करवाते है , जैसे की शेयर इन्वेस्टिंग टिप्स , गाइड , रिटायरमेंट प्लान सलाह और भी बहुत कुछ परन्तु ये सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए ये ब्रोकिंग कंपनियां एक अच्छी रकम भी चार्ज करती है। 

डिस्काउंट ब्रोकिंग कंपनी वे कंपनी होती है जो आपको कोई भी शेयर , इन्वेस्टमेंट आदि सलाह प्रदान नहीं करती है परन्तु ये कंपनियां शेयर खरीदने , बेचने और अपना ट्रेडिंग प्लेटफार्म इस्तेमाल करने का बहुत ही न्यूनतम चार्ज लेती है।  

आजकल भारत में डिस्काउंट ब्रोकर ज्यादा चलन में है क्योंकि इनकी सेवाएं इस्तेमाल करना ज्यादा आसान और सस्ता है , हमने नीचे भारत के कुछ सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ब्रोकर है जहाँ से आप भी अपना खता खुलवार शेयर मार्किट में कदम रख सकते है।   

भारत की टॉप top डिस्काउंट ब्रोकिंग कंपनी 

1 Zerodha 

Zerodha भारत का सबसे बड़ा ब्रोकर है , इस broking कंपनी की शुरुवात साल 2010 में नितिन कामथ (Nitin Kamath ) और निखिल कामथ  (Nikhil kamath ) भाइयों ने की थी। Zerodha भारत का पहला ब्रोकर है जिसने भारत में discount broking की शुरुआत करि थी. इसके अंतर्गत zerodha शेयर खरीदने के लिए कोई भी पैसा नहीं लेता है।  Zerodha में आपको केवल शेयर बेचने का पैसा देना पड़ेगा वो भी बहुत ही कम।  

Zerodha broking के मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम  से आप शेयर कुछ सेकंड में ही खरीद तथा बेच सकते है, zerodha  के पूरे भारत में  6 मिलियन से ज्यादा सक्रिय उपभोक्ता है।  

Zerodha के चार्ज और फायदे देखने के लिए 

Zerodha में अकाउंट खुलवाने के लिए आप इनकी वेबसाइट पर जा सकते है या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वहां पर पहुँच सकते है 

 जिरोधा अकाउंट ओपनिंग लिंक Zerodha Account opening link 

2. Upstox 

Upstox Zerodha के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी ब्रोकिंग कंपनी है, इस कंपनी की शुरुवात रवि कुमार और रघु कुमार ने साल 2009 में हुई थी।  इस कंपनी में TATA Group ने भी इन्वेस्ट किया हुआ है। 

Upstox में अकाउंट खुलवाने के लिए आप इनकी वेबसाइट पर जा सकते है जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है –

upstox account opening link अकाउंट ओपनिंग लिंक 

3. Groww 

Groww 2016 में शुरू हुई ब्रोकिंग कंपनी है जिसने अपनी विश्वनीयता और अच्छी सेवाओं से मार्किट में बहुत जल्दी जनता के बीच अपनी पैठ बना ली।  Groww  के पास सबसे ज़यादा सक्रिय ग्राहक है आज के दिन तक, Groww वेबसाइट  का लिंक नीचे दिया हुआ है जहाँ से आप अपना ट्रेडिंग खाता खुलवा सकते है –

Groww अकाउंट ओपनिंग लिंक account opening link 

तो कैसा लगा आपको हमारा आज का ब्लॉग , हमे अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । Lecutre no. 3 में हम फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है इसके बारे में जानेंगे

लेक्चर no 1 पर जाने के लिए नीचे क्लिक करे –

What is share Market:शेयर मार्किट क्या है- जानिए आसान भाषा मे (Lecture 1)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *